प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष शहबाज शरीफ के बीच जल्द एक बैठक हो सकती है। राजनयिक सूत्रों ने एक मीडिया आउटलेट को बताया कि भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान बैठक कर सकते हैं,सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच किसी औपचारिक मुलाकात की जानकारी नहीं है। पुलवामा के आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के पीएम के बीच औपचारिक मुलाकात नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 6 साल में यह पहली बार है कि दोनों देशों के प्रधानमंत्री एक छत के नीचे मौजूद होंगे। पीएम मोदी और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की इस बैठक में क्या मुद्दे होंगे। दोनों देशों के बीच फिर से बातचीत का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है,जानकारी के मुताबिक, 28 जुलाई की बैठक में संगठन के विदेश मंत्रियों ने इस बात पर सहमति जताई थी कि उनके देशों के प्रमुख नेताओं को भी शिखर सम्मेलन में भाग लेना चाहिए। हालांकि, ताशकंद में बैठक में शामिल हुए पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तानी और भारतीय नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक पहले से निर्धारित नहीं है। उन्होंने कहा, “सितंबर में भारतीय और पाकिस्तानी प्रधानमंत्रियों के बीच किसी भी बैठक की कोई योजना नहीं है।” भारत और पाकिस्तान दोनों एससीओ का हिस्सा हैं और दोनों देश केवल संगठन की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।
अगले महीने SCO समिट बैठक में पाक पीएम से मिल सकते हैं PM मोदी, 15-16 सितंबर की होगी बैठक
previous post