दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा उस वक़्त टल गया इंडिगो का प्लेन 6E2002 दिल्ली से पटना जाने के लिए तैयार था। कई यात्री प्लेन में सवार थे और कुछ उसमें चढ़ रहे थे। इसी बीच एक कार तेज गति से आई और प्लेन के पहिये के नीचे आकर खड़ी हो गई। इसे देख वहां अफरातफरी मच गई, जब इंडिगो की फ्लाइट के सामने कार आ गई। कार फ्लाइट के पहियों के नीचे आकर रुकी। यह कार गो फर्स्ट कंपनी की थी,कंपनी सूत्रों ने बताया कि कार से प्लेन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
आनन-फानन में सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे और ड्राइवर को पकड़ लिया। तुरंत कार को प्लेन के नीचे से हटाया गया और राइट टाइम पर फ्लाइट को रवाना किया गया।
सुरक्षाकर्मियों ने कार के ड्राइवर को हिरासत में लेकर उसका अल्कोहल टेस्ट कराया। टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है,वही एयपोर्ट और सुरक्षा अधिकारी कार ड्राइवर से पूछताछ कर रहे हैं। अगर कार विमान से टकरा जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था आपको बता दें एयरपोर्ट पर जहां ये विमान खड़ा था, वहां तक किसी भी गाड़ी को ले जाने की इजाजत नहीं है। विमान में यात्री बैठ भी रहे थे। ये ड्राइवर किस परिस्थिति में वे गाड़ी वहां ले गया, इसकी जांच की जा रही है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा,इंडिगो की फ्लाइट के नीचे आई कार
previous post