कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यकाल का आखरी दिन था। बता दें कि कि आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का विदाई समारोह का कार्यक्रम किया जा रहा है। संसद भवन के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति कोविंद का विदाई कार्यक्रम रखा गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने विदाई समहारोह में भावुक हो बैठे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप सबसे विदाई ले रहा हूं, मेरा ह्रदय द्रवित है, लेकिन इस बात का संतोष है कि मैंने अपनी पूरी क्षमता से कर्तव्यों का निर्वहन किया। देश की सेवा करने का मुझे जो मौका मिला है, उसके लिए देशवासियों का सदैव आभारी रहूंगा। आज देश विकास की राह पर है, विपक्षी पार्टियों को भी जातिगत और परिवारवादी राजनीति से ऊपर उठने की जरूरत है।जानकारी के मुताबिक , इस कार्यक्रम में कई दिग्गज शामिल हुए। पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और दोनों सदनों के सांसद मौजुद रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी सेंट्रल हॉल में पहुंच गए हैं। यहां पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनका स्वागत किया।
आपको बता दें कि 25 जुलाई को दौपद्री मुर्मू नए राष्ट्रपति के तौर पर कार्यभार संभालेंगी। लोकसभा स्पीकर ने अपने संबोधन में कहा कि यूपी के एक गांव से यहां तक पहुंचने की आपकी यात्रा प्रेरणा देती है। आपने हमेशा जनहितों को सबसे ऊपर रखा,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप सबसे विदाई ले रहा हूं, मेरा ह्रदय द्रवित है, लेकिन इस बात का संतोष है कि मैंने अपनी पूरी क्षमता से कर्तव्यों का निर्वहन किया। देश की सेवा करने का मुझे जो मौका मिला है, उसके लिए देशवासियों का सदैव आभारी रहूंगा। आज देश विकास की राह पर है, विपक्षी पार्टियों को भी जातिगत और परिवारवादी राजनीति से ऊपर उठने की जरूरत है। उन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बधाई दी