एक पत्नी के लिए उसका पति परमेश्वर होता है और भारतीय संस्कृति में सामान्य तौर पर विवाहिर स्त्री अपने पति पैर छूती है ये रिवाज खासकर हिंदू धर्म में ही है। ठीक वैसे ही जैसे हम अपने बड़ों का सम्मान करने के लिए उनके पैर छूते हैं। हालांकि यह हमारे समाज का आईना दिखाता है, जिसमें महिलाओं को पुरुषों से काम आका जाता है। बहुत से लोगों को इस रिवाज से कोई ऐतराज नहीं है, जबकि सच्चाई ये है कि ये रिवाज एकतरफा है। अगर बात सिर्फ सम्मान की है, तो वो पति और पत्नी दोनों को ही मिलना चाहिए।
इसी रिवाज को लेकर हाल ही में एक कपल ने शानदार मिसाल कायम की है, उन लोगों के लिए जो ये सोचते थे कि पत्नी का दर्जा पति के बराबर नहींं होता जी हाँ, सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है जिसमें एक दूल्हा शादी में अपनी दुल्हन के पैर छूता नजर आ रहा है। दिल को छू जाने वाले इस वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हा, दुल्हन के पैर छूता है और दुल्हन उसे गले लगा लेती है। वीडियो पर एक टेक्स्ट भी है, जिसमें लिखा है, ‘अ कोर सेरेमनी।’
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘हमारे पंडितजी को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आया, लेकिन शादी के अंत में उन्होंने मेरे कान में कहा कि आप बहुत भाग्यशाली लड़की हैं। हर मायने में अपनी बराबरी वाले लड़के से ही शादी करो।’
इस वीडियो को ब्लॉगर दिति गोराडिया रॉय ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 20,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। न्यूजर्सी में रहने वाली दिति एक बैंकिंग एनालिस्ट हैं और वो अपने इंस्टाग्राम पेज पर लाइफस्टाइल और फैशन के बारे में भी लिखती रहती हैं। आपको बता दे की इस वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और कपल को जमकर बधाई भी दे रहे हैं। ये वाकई आज समाज को आयना दिखने वाला मूवमेंट हैं।