तमाम अटकलों के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आखिर लम्बी बैठक के बाद राष्ट्रपति पद का उम्मीवार घोषित कर दिया है मंगलवार की शाम दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक आयोजित हुई ,इस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के तौर पर झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के नाम को मंजूरी दी गई। मीटिंग के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मीटिंग में कुल 20 नामों पर विचार किया गया। इस दौरान पूर्वी भारत से आदिवासी महिला को उम्मीदवार बनाने पर सहमति बनी। इसी आधार पर द्रौपदी मुर्मू के नाम को मंजूरी दी गई।
भाजपा संसदीय बोर्ड की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम तय होने के बाद PM नरेंद्र मोदी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व PM मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा से बात करेंगे और उनका समर्थन मांगेगे। सूत्रों के अनुसार 26 या 27 जून को भाजपा प्रत्याशी के नाम को संसदीय बोर्ड से मंजूरी दी जा सकती है। नाम तय होने के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहयोगी दलों को सूचित करेंगे। NDA बहुमत के आंकड़े से बेहद करीब है। भाजपा उम्मीदवार को NDA और अन्य दलों के उम्मीदवार के रूप में पेश करेगी। उसे BJD के नवीन पटनायक और वायएसआरसी के जगनमोहन रेड्डी के समर्थन की आवश्यकता है। आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवीन पटनायक और जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात भी कर चुके हैं। हालांकि, दोनों ने ही उम्मीदवार का नाम सामने आने के बाद ही समर्थन पर फैसला करने के लिए कहा है। वही भाजपा संसदीय बोर्ड की मीटिंग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम बड़े नेता भाजपा मुख्यालय पहुंचे थे। आपको बता दें करीब एक घंटे तक यह मीटिंग चली थी। मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बधाई देते कहा- मुझे विश्वास है कि वे एक महान राष्ट्रपति बनेंगी। इन सब में सबसे खास ये रहा की कि द्रौपदी मुर्मू ने 20 जून को ही अपना जन्मदिन मनाया था और इसके अगले दिन ही उन्हें राष्ट्रपति कैंडिडेट घोषित कर दिया गया।
बीजेपी ने किया राष्ट्रपति पद का उमीदवार घोषित
previous post