हॉलीवुड के पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने अपने सारे कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिए हैं। वजह क्या है ये आप उनकी तस्वीर देख कर समझ जायेंगे दरअसल सिंगर जस्टिन बीबर का चेहरा लकवाग्रस्त हो गया है और ये बात खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके बताई है, की किस तरह उनके आधे चेहरे पर पैरालिसिस हो गया है। ऐसा उन्हें रैमसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndrome) की वजह से हुआ है।और अब वे अपनी बॉडी को कुछ दिनों के लिए आराम देना चाहते हैं। इस बीमारी से ग्रस्त होने के चलते उन्होंने अपने कई शो रद्द कर दिए है, आपको बता दे 28 साल के सिंगर जस्टिन बीबर ने एक इंस्टाग्राम वीडियो में बताया कि कैसे उनकी यह हालत रामसे हंट सिंड्रोम की वजह से हुई है. अपने वीडियो में जस्टिन बीबर बता रहे हैं, “जैसा कि आप देख सकते हैं कि एक आंख नहीं झपक रही है. मैं अपने चेहरे के एक हिस्से से मुस्कुरा भी नहीं सकता तो मेरे चेहरे के एक तरफ पूरा लकवा मार चुका है.” अब सवाल ये उठता है की आखिर क्या है रैमसे हंट सिंड्रोम जिससे ये सिंगर ग्रसित हुआ है, विशेषज्ञ के अनुसार , रैमसे हंट सिंड्रोम एक तरह की न्यूरोलॉजिकल कंडीशन है, जो वेरीसेल्ला जोस्टर वायरस के कारण होती है। इसी वायरस की वजह से चिकनपॉक्स और दाद की बीमारी भी होती है। उनके अनुसार इस बीमारी वाले लोग ज्यादातर ठीक हो जाते हैं। कुछ लोग जल्दी ठीक हो जाते हैं तो कुछ लोगों को थोड़ा समय लगता है। कुछ पेशेंट ऐसे होते हैं, जिन्हें पैरालिसिस या बहरापन तक हो सकता है। 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को इससे बचने के लिए एक सिंगल डोज चिकनपॉक्स वाला टीका जरूर लगवाना चाहिए। फिलहाल जस्टिन बीबर के फैंस उनके इस वीडियो को देखने के बाद उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे है