मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से चारधाम की यात्रा के लिए तीर्थयात्री निकले थे 28 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस उत्तरकाशी जिले के दमटा के पास खाई में गिर गई है। ऊतरकशी में यमुनोत्री हाइवे पर ये दर्दनाक हादसा हुआ इस हादसे 26 लोगों की मौत हो गई है सुचना पर पुलिस और एसडीआरएफ जवान मौके पर पहुंचे । वही उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मध्य प्रदेश के पन्ना से तीर्थयात्रियों की एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई है। हम सभी राहत प्रयास कर रहे हैं। डीएम और एसपी दोनों को मौके पर भेजा गया है। गृह मंत्रालय ने एनडीआरएफ टीम भेजी है। एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची; आपको बता दे दमटा देहरादून और उत्तरकाशी के बीच स्थित है और देहरादून से बचाव आसान है। आसपास के अस्पतालों को पहले ही सूचित कर दिया गया है। बचाव के सभी प्रयास जारी हैं। एमपी के सीएम ने भी मामले की जानकारी हासिल की हैं।
हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की बस के खाई में गिरने की सूचना अत्यंत दुःखद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा की इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से उन्होंने बात की है। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया और कहा कि उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखदायक बताया है है। उन्होंने कहा इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है। प्रधानमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाने की घोषणा की है, इस दर्दनाक हादसे से पुरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है
उत्तराखंड में स्टेयरिंग फ़ैल होने से हुआ बस एक्सीडेंट, मध्य प्रदेश के 26 लोग काल के गाल में समाऐ
previous post