2014 में केंद्रीय सत्ता पर काबिज हुई भाजपा के 8 साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में विपक्षी दलों ने महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस की तरफ से इस मौके पर एक प्रेस कांफ्रेंस कर मोदी सरकार के 8 सालों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया है। कांग्रेस महासचिव अजय माकन और रणदीण सुरजेवाला दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 8 साल-8 छल का नारा दिया। सुरजेवाला ने कहा मोदी जी आए तो अच्छे दिन नहीं बेरोजगारी और महंगाई के दिन साथ लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि छल-कपट, झूठ और नफरत का सहारा ले रहे हैं. अब किसानों की आमदनी, लोगों पर बुलडोजर चलाने वाले हैं. अब सिर्फ जुमले दिया जा रहा है. इसके अलावा कांग्रेस ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि बीते 8 सालों में भाजपा का कमाल है कि देश पूरी तरह से तबाह हो गया है और मोदी सरकार के ‘मित्र’ मालामाल हो गये हैं। रणदीप सुरजेवाला ने इस मौके पर कहा, “अच्छे दिन का वादा करने वाली मोदी सरकार अब नफरत फैलाने वाली, बुलडोजर चलाने वाली हो गई है।” मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर कांग्रेस ने “आठ साल, आठ छल, भाजपा सरकार विफल ” नाम की एक पुस्तिका भी जारी की है। इस मौके पर मीडिया से पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जनता को नारा दिया गया था कि अच्छे दिन आने वाले हैं। लेकिन मोदी आये तो लोगों के लिए महंगे दिन लाये। उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी भी नहीं हुई दोगुना, बल्कि उन्हें सौ गुना दर्द मिला।
प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने बढ़ती महंगाई पर कहा कि सरकार ने अच्छे दिनों का वादा किया था लेकिन मोदी के कार्यकाल में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1000 रुपये से अधिक हो गये। सरसों तेल भी 200 रुपये से अधिक कीमत पर बिक रहा है।