मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब के साथ पुराना बस स्टैंड, सिविक सेंटर चौपाटी एवं चौथा पुल क्षेत्र में खाद्य पदार्थो के विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी के अनुसार निरीक्षण के दौरान चौथा पुल के समीप स्थित ला पिनोस पिज्जा रेस्टोरेंट के किचन एवं स्टोर का निरीक्षण भी किया गया। यहां पर एक्सपायरी डेट का 16 बोतल वनस्पति ऑयल पाया गया। जिसे मौके पर ही नष्ट करा दिया गया। किचन में साफ-सफाई नही पाये जाने पर सूचना सुधार नोटिस दिया गया है। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि तीन दिवस में अपेक्षित सुधार नहीं पाये जाने पर रेस्टारेंट का लाइसेंस निरस्त कर दिया जायेगा। रेस्टोरेंट से पेप्सी एवं वेजिटेबल ऑयल के सेम्पल भी लिये गये। जिन्हें परीक्षण हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया ।