बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के कारण उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश से तमिलनाडु तक ट्रफ लाइन बन गई है। इससे मध्यप्रदेश के पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। एक सप्ताह बाद प्रदेश में पारा 45 डिग्री के नीचे आ गया है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि मंगलवार को अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक और गिरावट होगी। सोमवार को तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट आई। प्री-मानसून की एंट्री मध्यप्रदेश में जबलपुर के रास्ते से हो सकती है। 18 मई से जबलपुर के साथ रीवा और शहडोल जिले में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। चार दिन तक मौसम इसी तरह रहेगा। अगले 24 घंटे में जबलपुर, रीवा और शहडोल में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।