PM मोदी गुरुवार शाम दूसरी कोविड-19 ग्लोबल वर्चुअल समिट में शामिल हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और दुनिया के कई दूसरे राष्ट्राध्यक्ष भी इस समिट का हिस्सा बने। समिट में भाषण के दौरान PM मोदी ने कहा- भारत ने अपने हेल्थकेयर बजट के लिए अब तक की सबसे ज्यादा राशि अलॉट की है। हमारा वैक्सीनेशन प्रोग्राम दुनिया में सबसे बड़ा है। महामारी से निपटने के प्रयासों पर मोदी ने कई अहम बातें कहीं। प्रधानमंत्री ने कहा- हमने हमारी 90% आबादी और 5 करोड़ बच्चों को पूरी तरह वैक्सीनेटेड कर दिया है। हमने 98 देशों को द्विपक्षीय और कोवेक्स के जरिए 20 करोड़ डोज सप्लाई किए हैं। भारत ने कोरोना टेस्टिंग, इलाज और कोरोना के डेटा मैनेजमेंट के लिए कम लागत वाली तकनीकें ईजाद की हैं। हमने दूसरे देशों को भी ये तकनीक उपलब्ध कराने की पेशकश की है।