अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। रेंस के फ्यूचर को लेकर एक चौंकाने वाला अपडेट आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोमन रेंस जून के अंत से सितंबर की शुरुआत तक WWE से ब्रेक ले सकते हैं। दरअसल एक नए कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से अब कम हाउस शोज में दिखाई देंगे। ऐसा ही कॉन्ट्रैक्ट पहले ब्रॉक लैसनर और हल्क होगन ने भी साइन किया था। मैल्टजर ने बताया कि रोमन अपने बच्चों की वजह से और अपने करियर को लंबा करने के लिए कम बिजी शेड्यूल चाहते हैं। आपको बता दें कि रोमन रेंस 24 जून को होने वाले स्मैकडाउन एपिसोड के बाद जुलाई और अगस्त में किसी भी वीकली टेपिंग्स या फिर लाइव इवैंट में नहीं दिखेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक रोमन रेंस को केवल ‘मनी इन द बैंक’ और ‘समर स्लैम’ में दिखाई देंगे।