भाजपा नेता तजिंदर सिंह बग्गा ने मोहाली कोर्ट के अरेस्ट वारंट के खिलाफ पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। इस पर देर रात जस्टिस अनूप चितकारा के घर पर सुनवाई हुई। मामले में कोर्ट ने मंगलवार (10 मई) तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा कि मंगलवार तक पुलिस इस मामले में कोई एक्शन न ले। हाईकोर्ट के फैसले के बाद बग्गा के पिता ने कहा कि यह खुशी की बात है और सत्य की जीत है। केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा- लोगों ने उन पर विश्वास किया, लेकिन पुलिस का उपयोग कर वे सच को दबाना चाहते हैं। वहीं हाईकोर्ट के फैसले के बाद भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट कर लिखा- न्याय की यह एक और जीत है।