माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट शुक्रवार को दोपहर 1 बजे घोषित किया जाएगा। रिजल्ट को लेकर बच्चों के मन में कोई भी सवाल या शंका है, तो डरने की जरूरत नहीं है। बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थी मंडल द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 18002330175 पर आसानी से अपने सवालों के जवाब पूछ सकते हैं। इसमें नंबर कम आने से लेकर सभी तरह के प्रश्नों के जवाब काउंसलर देंगे। एमपी बोर्ड ने छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर को टोल फ्री किया है। सभी हेल्पलाइन नंबर सर्वर से सीधे 6 अलग-अलग लाइनों पर बैठे काउंसलर के पास ऑटोमैटिक ट्रांसफर हो जाते हैं।
इस आसान प्रोसेस से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- छात्र MP Board की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर क्लिक करें।
- अब होम पेज पर दिखाई दे रहे 10वीं या 12वीं कक्षा के रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
- यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज करके लॉगिन करने के बाद सबमिट करें।
- आपका रिजल्ट सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- इसे चेक करके डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकाल लें।