राणा दंपती पर दर्ज राजद्रोह के मामले में MP/MLA कोर्ट में अब 29 अप्रैल को सुनवाई होगी। दोनों ने राजद्रोह की याचिका खारिज करने और जमानत देने की मांग को लेकर याचिका दायर की है। महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा का विवाद बड़ा होता जा रहा है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने इस मुद्दे पर फिर से राणा दंपति और BJP पर निशाना साधा है। नवनीत राणा के वकील रिजवान मर्चेट ने कहा- आज अदालत के पास बहुत पेंडिंग केस थे, जिसके बाद उनके आग्रह पर हम इस बात पर राजी हो गए हैं कि जमानत अर्जी पर 29 अप्रैल को सुनवाई होगी।