प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात करीब 9.15 बजे दिल्ली के लाल किले में गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व समारोह में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर वह सभा को संबोधित करेंगे और एक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे। हालांकि, यह संबोधन लाल किले की प्राचीर से नहीं बल्कि लॉन से होगा। PMO के बयान के मुताबिक, केंद्र सरकार और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से यह कार्यक्रम किया जा रहा है। 20 से 21 अप्रैल तक चलने वाले शबद कीर्तन में देश के अलग-अलग इलाकों से आए रागी (सिख संगीतकार) और बच्चे भाग ले रहे हैं। गुरु तेग बहादुर के जीवन को दर्शाने वाला भव्य लाइट एंड साउंड शो भी होगा। इसके अलावा सिखों की पारंपरिक मार्शल आर्ट गटका का भी आयोजन किया जाएगा।