नासिक पुलिस कमिश्नर ने अजान को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि अब अजान के वक्त हनुमान चालीसा का पाठ लाउडस्पीकर के जरिए नहीं होगा. कमिश्नर की ओर जारी आदेश के अनुसार अजान के 15 मिनट पहले और 15 मिनट बाद तक हनुमान चालीसा नहीं बजाई जा सकेगी. इस आदेश को लेकर नासिक प्रशासन ने कहा है कि कानून व्यवस्था को संयम में रखने के लिए यह फैसला लिया गया है. नासिक पुलिस कमिश्नर दीपक पाण्डेय ने बताया कि लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा या भजन बजाने के लिए पहले प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि मस्जिद के 100 मीटर के दायरे में ऐसा करने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने कहा कि जो भी धार्मिक स्थल लाउडस्पीकर का प्रयोग करना चाहते हैं उन्हें 3 मई तक अनुमति ले लें. अगर कोई भी प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.