दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा पर पथराव की खबर है। बताया जा रहा है कि उपद्रवियों ने पथराव के बाद आगजनी भी की है। इसके साथ ही तलवार और गोलियां चलनेा की भी जानकारी सामने आ रही है। हमले के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। घटना जहांगीरपुरी में कुशल सिनेमा के पास की है। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। पथराव रोकने पहुंचे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। कई थानों से एडिश्नल पुलिस फोर्स बुलाई गई है। गृह मंत्रालय के मुताबिक, घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। फोर्स इलाके में मार्च कर रही है। अभी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। विश्व हिंदू परिषद् के प्रवक्ता विनोद बंसल ने ट्वीट कर बताया कि हनुमान जयंती शोभायात्रा पर इस्लामिक चरमपंथियों द्वारा हमला किया गया है। हमले में गोली चलने और पथराव की भी खबर है, जिसमें पुलिसकर्मी समेत कई घायल बताए जा रहे हैं।
दिल्ली में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव, तलवार और गोलियां चलीं, कई पुलिसकर्मी घायल
previous post