मेघालय के री-भोई जिले में गुरुवार को आए चक्रवाती तूफान ने तबाही मचा रखी है। इस तूफान ने अब तक 47 गांवों के 1000 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचाया है। कई लोग बेघर हो चुके हैं। लगातार हो रही तेज बारिश से स्थिति काबू में नहीं आ रही है। जानकारी के मुताबिक, मेघालय में पिछले 3 दिन से हो रही भारी बारिश के बाद तेज हवाओं के साथ आए तूफान के बाद अब बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है। हालांकि, अभी तक इस तूफान में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। इसके साथ ही पश्चिमी गारो पहाड़ी, दक्षिण पश्चिम खासी पहाड़ी और पूर्वी जैंतिया जिलों के कुछ इलाकों में भी बरसात जारी है।