प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और NCP चीफ शरद पवार के बीच मुलाकात हुई। यह मुलाकात दिल्ली में हुई और करीब 20 मिनट तक चली। इस मुलाकात के बाद ही महाराष्ट्र की सियासत में बदलाव की अटकलें लगाई जाने लगीं। हालांकि, शरद पवार ने खुद ही इन्हें खारिज कर दिया। राष्ट्रीय विपक्ष का नेतृत्व करने के सवाल पर शरद पवार ने कहा कि वे कई बार बता चुके हैं कि यह जिम्मेदारी उठाने में उनकी कोई रुचि नहीं है। मुलाकात के करीब 2 घंटे बाद उन्होंने इस पर बयान दिया। शरद पवार बोले कि उन्होंने संजय राउत पर ED की कार्रवाई के संबंध में मोदी से बातचीत की है। पवार ने प्रधानमंत्री को बताया कि अगर केंद्रीय एजेंसियां इस तरह का कदम उठाती हैं, तो उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।
PM मोदी और शरद पवार की दिल्ली में मुलाकात
यह भी पढ़ें वर्ल्ड हीमोफीलिया डे आज - इस बीमारी में खरोंच भी जानलेवा, जख्म से खून बहना बंद नहीं होता