महाराष्ट्र में नासिक से 20 किलोमीटर दूर पवन एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 2 लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद सेंट्रल रेलवे ने मौके पर रेस्क्यू और मेडिकल वैन (राहत ट्रेन) को भेजा है। स्थानीय प्रशासन भी राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है। दुर्घटना रविवार दोपहर 3.10 बजे लाहवित और देवलाली के बीच हुई।
रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रसार) गौरव कृष्ण बंसल ने बताया कि इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की खबर मिली है। अभी किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। रेलवे की LHB कोच टेक्नोलॉजी ने हादसे में जान-माल का नुकसान बचा लिया है। इससे पहले, मौके पर एक शव मिलने की जानकारी सामने आई थी। रेलवे के PRO का कहना है कि वह यात्री का शव नहीं है और हादसे से पहले ही ट्रैक पर पड़ा हुआ था। हादसे में दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। इनमें A1 में सवार लखीमचंद की माथे पर और B3 में सवार सरोज मिश्रा के कंधे पर चोट आई है।