भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया है वे रुड़की जा रहे थे पंत इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं उनके एक्सीडेंट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. पंत के हादसे की बड़ी वजह सामने आई है. वे कार को खुद ही चला रहे थे और अकेले थे. पंत ने बताया कि उन्हें नींद की झपकी आ गई थी. इसी वजह से यह हादसा हुआ है. विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत की बीएमडब्ल्यू कार का एक्सीडेंट रुड़की में हुआ. अहम बात यह है कि वे कार खुद ही चला रहे थे और अकेले ही थे. उनके एक्सीडेंट की वजह सामने आ गई है. पंत ने बताया कि उन्हें नींद की झपकी आ गई थी। और इसी वजह से उनकी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया. बीएमडब्लयू कार रेलिंग से जा टकराई. पंत अपनी कार का कांच तोड़कर बाहर निकले. वे इस घटना से गंभीर रूप में घायल हुए हैं ऋषभ पंत के सोशल मीडिया फैंस ने गहरा दुख जताया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत अब नहीं खेल सकेंगे क्रिकेट
previous post