केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 35 वर्षीय शख्स रविवार को चीन से लौटा था। जांच में वह कोरोनवायारस से संक्रमित पाया गया है। अथॉरिटीज के अनुसार, शख्स को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारत में चीन से लौटे एक और शख्स में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मिले कोविड-19 मरीज को आइसोलेशन में भेजा गया है। रविवार को ही उत्तर प्रदेश में भी चीन से लौटा एक यात्री संक्रमित पाया गया था। फिलहाल, दोनों के सैंपल लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। खबर है कि केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 35 वर्षीय शख्स रविवार को चीन से लौटा था। जांच में वह कोरोनवायारस से संक्रमित पाया गया है। अथॉरिटीज के अनुसार, शख्स को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। खास बात है कि कर्नाटक भी कोरोनावायरस महामारी में खासा प्रभावित रहा है। चीन से दो दिन पहले आगरा लौटा 40 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिसके बाद वह अपने घर पर आइसोलेशन में है। आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के नमूने को जीनोम अनुक्रमण के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। श्रीवास्तव ने कहा, ‘व्यक्ति अपने घर पर पृथक-वास में है और स्वास्थ्य विभाग की टीम से उसके परिवार के सदस्यों और उसके संपर्क में आए लोगों की जांच करने को कहा गया है।’ व्यक्ति 23 दिसंबर को दिल्ली के रास्ते चीन से आगरा लौटा था, जिसके बाद एक निजी प्रयोगशाला में उसने जांच कराई थी। श्रीवास्तव ने कहा कि व्यक्ति की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई।