महाराष्ट्र में ठाणे स्थित भिवंडी में सोमवार तड़के एक तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई। अभी भी मलबे में 20-25 लोगों के फंसे होने की आशंका है। स्थानीय नागरिकों ने 19 लोगों को बाहर निकाला। एनडीआरएफ की टीम राहत और बचावकार्य में जुटी है। मलबे से एक बच्चे को निकाला गया। हादसा रविवार रात 3.40 बजे हुआ,आपको बता दें जिस समय ये हादसा हुआ इस समय ज्यादातर लोग सो रहे थे। बताया जाता है कि मुंबई में पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से बिल्डिंग कमजोर हो चुकी थी। इसमें 21 परिवार रहते थे। एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार सुबह मलबे से एक बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया। मृतक के परिजनों को पांच लाख रूपये का मुआवजा देने की घोषणा की है, इसमें दबने से 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
महाराष्ट्र में ठाणे 5 मंज़िला इमारत गिरी, 13 की मौत मलबे में दबे कई लोग
previous post