बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं. जिसकी तस्वीरें भी वो अक्सर सोशल मिडिया पर शेयर करती हैं, सोनम कपूर और आनंद आहूजा काफी के काफी लंबे समय बाद माता-पिता बनने जा रहे हैं. और उन्हें अपने बच्चे का बेसब्री से इंतज़ार है, इसके साथ ही सोनम के प्रेग्नेंसी की खबर से उनके फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. इसी बीच सोनम कपूर की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल हो रही इस फोटो में सोनम अस्पताल के बेड पर नजर आ रही हैं और उनकी गोद में बेबी नजर आ रहा है, जिसको देख वो मुस्कुराती नजर आ रही हैं.
साथ ही वायरल फोटो को लेकर दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस मां बन चुकी हैं. फोटो को लेकर ये दावा तेजी से वायरल हो रहा है कि सोनम ने बच्चे को जन्म दे दिया और सोशल मीडिया पर मां-बच्चे की फोटो वायरल हो रही है. फोटो ने वायरल होते ही सभी का ध्यान अपनी ओर खिंच लिया है.
सभी फोटो पर कमेंट्स कर उनको मां बनने की बधाई दे रहे हैं. फोटो तेजी से आग की तरह फैल रही है, लेकिन हम आपको बता दें कि ये फोटो एक दम फेक है यानी नकली है. एक्ट्रेस ने अभी तक बच्चे को जन्म नहीं दिया है. और ये फोटो को फोटोशॉप करके बनाया गया है.दरअसल सोनम कपूर प्रेग्नेंसीहुड के थर्ड ट्राइमेस्टर में हैं और अभी उनकी डिलीवरी को टाइम है।