बड़े-बड़े त्योहारों और मुख्य दिनों में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने वाल श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद एक दिन में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 5-6 लाख तक पहुंच गई है. श्री काशी विश्वनाथ स्पेशल एरिया डेवलपमेंट बोर्ड के दस्तावेज के मुताबिक, पिछले साल दिसंबर महीने में पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का उद्घाटन किया था और इसके बाद मुख्य त्योहार जैसे बसंत पंचमी, महाशिवरात्रि, रंगभरी एकादशी, होली, श्रावण मास के सोमवार के मौके पर यहां पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या औसतन 5 लाख तक पहुंच गई जो इस गलियारे के बनने से पहले मात्र 1.5 लाख ही हुआ करती थी.
काशी विश्वनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में इजाफा, संख्या 3 गुना बढ़ी
previous post